#CharkhiDadri #ShotDied #Firing
चरखी दादरी के गांव कौशनी में सोमवार को युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार बदमाशों ने उस पर 8 राउंड फायर किए। बाद में बाइक छोड़कर हमलावर पैदल ही भाग निकले। सूचना के बाद डीएसपी देशराज, सीआईए और सीन ऑफ क्राइम की टीम मौके पर पहुंची है। हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने नाकाबंदी की है, लेकिन अभी उनका सुराग नहीं लगा है। मृतक मोहित के परिजनों में वारदात को लेकर रोष है।